IPL 2020: DC moves top on Points Table with big win over Steve Smith's RR | Oneindia Sports

2020-10-10 19

The Delhi Capitals toppled Mumbai Indians from the top of the IPL 2020 points-table with a comprehensive win against Rajasthan Royals in Sharjah on Friday. The Capitals recorded their fifth win of the season, defeating Royals by 46 runs to consolidate their position at the top and take their tally to 10 points. MI are at the second position, followed by Sunrisers Hyderabad at three and Kolkata Knight Riders at four.

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में 9 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अपनी पांचवीं जीत दर्ज करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से हराया। प्वॉइंट टेबल में मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़ते हुए अब दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर पहुंच गया है। अगर इस सीजन सभी टीमों की बात करें तो सभी ने कम से कम पांच मैच तो खेल ही लिए हैं और दिल्ली कैपिटल्स इकलौती ऐसी टीम है, जिसने एक ही मैच में हार का सामना किया है।

#IPL2020 #DCvsRR #ShreyasIyer